ख़बरिस्तान नेटवर्क : बिहार में भाजपा नेता व मशहूर बिजनेसमैन गोपाल खेमका शुक्रवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हमलावरों ने रात 11 बजे खेमका के अपार्टमेंट के सामने ही इस घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
ईलाज के दौरान तोड़ा दम
गोली लगने के बाद गोपाल खेमका के परिवार ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिवार वालों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। हत्या का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसमें एक अपराधी उन्हें गोली मारकर भागते हुए दिखाई दे रहा है।
पहले से घात लगाए बैठे थे हमलावर
बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका देर रात खुद कार चलाकर बांकीपुर क्लब से घर लौटे थे। जैसे ही वह अपार्टमेंट के पास पहुंचे तो वहां पर पहले से ही घात लगाए बैठे थे। जैसे ही हमलावरों ने खेमका को देखा तो उन्होंने उनके सिर पर गोली मार दी और बाइक से फरार हो गए।