ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के मोगा में मिड-डे मील को लेकर स्कूलों में बड़ा ऐलान किया गया है। इसके मुताबिक 27 अप्रैल को मिड-डे मील यूनियन सरकार के खिलाफ मोर्चा निकालने वाले है। बता दें कि यूनियन salary को लेकर सरकार से मांगे कर रही है। मगर सरकार पंजाब के 44500 मिड-डे मील कुकों की मांगों को लगातार अनसुना कर रही है। जिसके चलते यूनियन ने सरकार के खिलाफ मोर्चा निकालने का फैसला लिया है।
30 अप्रैल तक का दिया था अल्टिमेटम
बता दें कि 27 अप्रैल को ये मोर्चा मोगा के नेचर पार्क से शुरू होगी जो मुख्य बाजारों से होते हुए जी.टी रोड के मेन चौंक पर खत्म होगी। मिड डे मिल का यूनियन "थाली फोड़ो, सोई हुई सरकार को जगाओ' के थीम के साथ अपने मोर्चा को अंजाम देंगे।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्मचंद चंडालिया ने बताया कि इस मोर्चे का नेतृत्व मालवा के प्रमुख मजदूर नेता विजय धीर Advocate करेंगे। सरकार को पहले ही 30 अप्रैल तक का समय दिया गया हैं। अगर इस तारीख तक कुकों की Salary नहीं बढ़ाई गई तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इसके साथ ही 1 मई से मिड-डे मील कुक स्कूलों में खाना नहीं बनाएंगे और बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेंगे।
पहली से आठवीं तक चलता मिड डे मील
बात करे पंजाब की तो पंजाब के लगभग 19 हजार से ज्यादा स्कूलों में मिड डे मील को परोसा जाता है। पहली से लेकर आठवी क्लास के हर बच्चे इस खाने का लुफ़त उठा सकते है। इस स्कीम को चलाने का मुख उदेश्य बच्चों को स्कूल से जोड़ना हैं। बता दें कि इस मील की पूरी जानकारी रखी जाती है। सभी रेकॉर्ड्स दर्ज होते है साथ ही इसके लिए स्कूलों में कूकस को hire किया जाता है।