ख़बरिस्तान नेटवर्क : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के एक मामले में क्लीन चिट दे दी गई है। सूत्रों के मुताबिक मोहाली पुलिस ने सिंगला और उनके ओएसडी प्रदीप कुमार को भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 और 8 के तहत मोहाली के फेज-8 पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में क्लीन चिट दे दी है। इसके साथ ही मोहाली की कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है।