ख़बरिस्तान नेटवर्क : इंडियन एयरफोर्स ने ऑपेरशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया है। एयरफोर्स ने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। यह ऑपरेशन अभी भी जारी हैं। हम समय आने पर जानकारी देंगे। इसके साथ ही एयरफोर्स ने अफवाहों से बचने की अपील की है।
पीएम आवास पर चल रही है हाई लेवल मीटिंग
भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को हुए सीजफायर के बाद रविवार को प्रधानमंत्री मोदी अपने आवास पर हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं। इस मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख, एनएसए अजीत डोभाल साथ ही आईबी और रॉ के चीफ मौजूद हैं।
बॉर्डर एरिया में सामान्य है हालात
बॉर्डर से लगे इलाकों जैसे राजस्थान,पंजाब, जम्मू-कश्मीर में आज सुबह हालात सामान्य दिखे हैं। सरकार ने जम्मू-कश्मीर के रामबन में बगलिहार और सालार डैम के गेट भी खोल दिए हैं। पाकिस्तान ने शनिवार को शाम 5 बजे सीजफायर लागू होने के 3 घंटे बाद इसे तोड़ दिया था।
ट्रंप ने सीजफायर पर दोनों नेताओं की तारीफ की
सीजफायर पर ट्रंप ने कहा कि मुझे भारत और पाकिस्तान के दोनों नेताओं पर गर्व है, जिन्होंने यह साहसिक फैसला लिया। उनके पास यह समझ और धैर्य था कि यह मौजूदा आक्रामकता बंद होनी चाहिए, जिससे कई निर्दोश लोगों की जान जा सकती थी और लाखों लोग मारे जाते। आपके काम ने आपकी विरासत को और भी अधिक महान बना दिया है।