खबरिस्तान नेटवर्क। डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के मद्देनजर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए 7 मई को अभ्यास किया जा रहा है। छावनी क्षेत्र में मंगलवार रात 8 से 9 बजे तक ब्लैकआउट अभ्यास किया जा रहा है, जबकि जालंधर जिले के बाकी हिस्सों में ये अभ्यास 7 मई को रात 8 से 9 बजे तक होगा।
उन्होंने कहा कि ब्लैकआउट के दौरान सभी क्षेत्रों की लाइटें बंद रहेंगी और जिलावासियों से अनुरोध है कि वे इस दौरान घरों में इनवर्टर या जनरेटर बंद रखें। यदि किसी कारणवश उन्हें लाइटें जलानी ही पड़ें तो उन्हें अपनी लाइटें इस प्रकार चलानी चाहिए कि रोशनी खिड़की या दरवाजे से बाहर न जाए। सी.सी.टी.वी. कैमरे की लाइटें, जो अंधेरा होने पर स्वचालित रूप से चालू हो जाती हैं, उन्हें भी इस दौरान बंद कर देना चाहिए, ताकि क्षेत्र पूरी तरह से अंधेरा दिखाई दे। अगर कोई सड़क पर वाहन चला रहा है, तो उसे अपनी लाइटें बंद करनी चाहिए, सड़क से हट जाना चाहिए, तथा किसी कच्ची सड़क पर वाहन रोक देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये नागरिक सुरक्षा के लिए एक अभ्यास के रूप में किया जा रहा है और इस दौरान किसी भी तरह से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है।