ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के सूरानस्सी में ड्रोन देखे जाने की खबर सामने आ रही है। जिसके बाद एहतियात के तौर पर सूरानस्सी के कुछ इलाकों में बिजली काट दी गई है। अब इस मामले पर जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल का बयान सामने आया है।
डीसी हिमांशु अग्रवाल का कहना है कि सूरानस्सी में ड्रोन देखे जाने की जानकारी सामने आई है। जिसके बाद कुछ इलाकों में लाइट काट दी गई है। हम उसकी जांच कर रहे हैं, फिलहाल किसी भी तरह का कोई ब्लैकआउट नहीं किया गया है। वहीं आर्मी अधिकारियों के मुताबिक घबराने की जरूरत नहीं है। वह हमेशा की तरह नियमित रूप से निगरानी कर रहे हैं।
खबरिस्तान एक जिम्मेदार चैनल होने के नाते ड्रोन दिखे जाने की पुष्टि नहीं करता है। इसके साथ ही लोगों से भी अपील करता है कि वह प्रशासन की तरफ से जारी हुए बयान पर विश्वास करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।
वहीं अमृतसर और होशियारपुर के कुछ इलाकों में ब्लैकआउट किया गया है। होशियारपुर की डीसी अंशिका जैन ने बताया कि इंडियन आर्मी के दिशा-निर्देश अनुसार हमने दसूहा-मुकेरियां वाले इलाकों में ब्लैक आउट किया गया है। लोगों से अपील की जाती है कि वह अपने-अपने घर लाइट बंद कर दें और घर में रहे। पैनिक करने की जरूरत नहीं है।