जालंधर में 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान (DJJS) को समाज उत्थान के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए जालंधर के उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल, IAS ने प्रशंसा पत्र प्रदान किया। यह सम्मान जिला प्रशासन परिसर में आयोजित एक औपचारिक समारोह में दिया गया, जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और संस्थान के प्रतिनिधि स्वामी सज्जनानंद जी मौजूद रहे।
डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने संस्थान की नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, देसी गायों के संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा प्रसार, आपदा राहत और नैतिक मूल्यों के संवर्धन में निभाई जा रही भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि संस्थान की जमीनी पहुच, स्वयंसेवकों की निष्ठा और योजनाबद्ध कार्य-प्रणाली इसे विशिष्ट बनाती है।
संस्थान की ओर से गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी सज्जनानंद जी ने डिप्टी कमिश्नर और जिला प्रशासन का आभार जताया और कहा कि DJJS मानव कल्याण हेतु ‘सशक्त, सजग और संस्कारित’ समाज निर्माण की दिशा में अपने प्रयास जारी रखेगा।
कार्यक्रम के उपरांत संस्थान ने आगामी योजनाओं की रूपरेखा भी साझा की, जिसमें नशा उन्मूलन जनजागरण अभियान, पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान, छात्र-छात्राओं के लिए व्यक्तित्व विकास कार्यशालाएँ और महिला सुरक्षा व स्वास्थ्य जागरूकता सत्र शामिल हैं।