Jalandhar News जालंधर में जीएसटी विभाग पिछले एक हफ्ते से लगातार शहर में रेड करके दुकानों में सेल परजेच के बिलों की चैकिंग की जा रही है। मेरा बिल मेरा अधिकार के तहत जीएसटी विभाग की तरफ से चैकिंग की जा रही है। जिस दुकानदार की तरफ से बिना बिल के माल ग्राहक को बेचा होता है। उसके खिलाफ बनती कारवाई करती है और उसे जुर्माना लगाया जा रहा है।
इलेक्ट्रॉनिक मार्किट के बाद बर्तन बाजार में की रेड
मंगलवार को जीएसटी विभाग की टीमों ने बर्तन बाजार में चैकिंग की। टीम अधिकारी ने बताया कि वह ग्राहक बनकर दुकानों पर चैक कर रहे हैं। अगर कोई दुकानदार बिल नहीं देता है तो उसका सारी बिलिंग चैक की जाती है। अधिकारी ने बताया कि इससे पहले फगवाड़ा गेट व अन्य बाजारों में भी चैकिंग की गई। कई खामियां सामने आई हैं।
ग्राहकों से बिल लेने की अपील की
ग्राहकों से मेरा बिल मेरा अधिकार के तहत अपील की जा रही है कि कोई भी चीज खरीदें तो उसका बिल जरुर लें। इससे उनका ही फायदा होगा। फिलहाल अभी चैकिंग हो रही है और चैकिंग के दौरान कितने बिलों में खामियां पाई गई हैं और कितनी दुकानों पर कारवाई हुई है। उसकी डिटेल विभाग की तरफ से बुधवार को बताई जाएगी। वैसे अधिकारियों का कहना है कि रुटीन की चैकिग है। Jalandhar News