ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में एक नशे में धुत हमलावरों ने संतोखपुरा में टैक्सी ड्राइवर पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। टैक्सी ड्राइवर ने उक्त लोगों से सिर्फ साइड मांगी थी , लेकिन गुस्साए व्यक्तियों ने साइड मांगने के बाद उससे हाथापाई करनी शुरू कर दी। जिसके बाद घटना को अंजाम देने के बाद हमलावार मौके से फरार हो गए।
इस घटना में ड्राइवर गंभीर रूप में घायल हो गया। खून से लथपथ घायल ड्राइवर को लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। जानकारी देते हुए घायल युवक रोहित पुत्र राजिंदर कुमार निवासी संतोखपुरा ने बताया कि वह टैक्सी ड्राइवर है। वह सवारी को उतारकर गाड़ी घर के बाहर खड़ी करने जा रहा था। लेकिन इस दौरान वह जैसे ही लंबा पिंड चौंक से आगे आया तो रास्ते में कुछ मोटरसाइकिल सवार युवक खड़े थे। जिनसे उसने साइड मांगी।
घटना के बाद मौके से फरार हुए हमलावर
पहले तो बाइक सवार पीछे हो गये। लेकिन जैसी ही उसने गाड़ी घर के बाहर खड़ी की तो अचानक दर्जन के करीब हमलावर आ गए और उन्होंने तेजधार हथियारों से उस पर हमला कर दिया। जैसे ही वह नीचे गिरा तो हमलावर मोटरसाइकिल से मौके से फरार हो गए। रोहित का कहना है कि हमलावरों ने नशा किया हुआ था, और वह दो तीन दिन से आ रहे थे।
परिवार ने की सख्त कार्रवाई की मांग
फिलहाल घटना की सूचना थाना 8 की पुलिस को सूचना दे दी गई है। बता दे कि हमले से कुछ दूरी पर लंबा पिंड चौक जहां पर पुलिस का भारी नाका लगा होता है। मगर फिर भी हमलावरों ने ड्राइवर पर हमला कर दिया। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।