खबरिस्तान नेटवर्क। पंजाब के निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने मजदूर दिवस के दिन सफाई को लेकर आज जालंधर में प्रमुख जगहों पर दबिश दी। इस दबिश से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस कार्रवाई के दौरान उन्होंने सफाई कर्मियों को गंदगी को लेकर सख्त निर्देश जारी किए। साथ ही उन्होंने मजदूर दिवस पर पंजाबी वासियों को बधाई दी।
सुबह-सुबह शहर में पहुंचे निकाय मंत्री
निकाय मंत्री डॉ रवजोत के साथ डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल और मेयर विनीत धीर भी मौजूद रहे। निकाय मंत्री ने बताया कि वह मजदूर दिवस पर औचक चैंकिंग करने के लिए आज सुबह-सुबह शहर में पहुंचे।
इन जगह पर चैकिंग की गई :-
बस स्टैंड
रेलवे स्टेशन
पिम्स अस्पताल रोड
दोमोरिया पुल
कूड़े की लिफ्टिंग को लेकर आदेश जारी
इस दौरान कई जगह पर सफाई को लेकर खामियां पाई गई, हालांकि इसे लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं अधिकारियों ने इस गंदगी को साफ करने का उन्हें आश्वासन भी दिया है। इस चैकिंग के दौरान कूड़े की लिफ्टिंग देरी से होने की कमी पाई गई। इस दौरान जिस जगह पर अधिक मात्रा में कूड़े का ढेर लग रहा है वहां पर दिन में दो बार कूड़े की लिफ्टिंग करने के लिए कमिश्नर को आदेश जारी किए गए है।
वहीं श्री गुरु रविदास चौक की रोड पर कूड़े के ढेर की गंदगी को लेकर कैबिनेट मंत्री ने निर्देश जारी की है, जिसमें उन्होंने कमिश्नर को कहा कि इस कूड़े की लिफ्टिंग को भी लोगों के काम काज पर जाने से पहले ही साफ करवा दिया जाए। ताकि कामकाज पर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।