ख़बरिस्तान नेटवर्क: जालंधर में ड्रोन से हमला हुआ है जिसे ढूँढने में प्रशासन लगा हुआ है, बताया जा रहा है तुर्की के ड्रोन ने पहले फायरिंग की जिसके बाद डिफेंस सिस्टम से उसे मार गिराया जो कपूरथला के मंड की तरफ़ गिरा जिसे ढूँढने में प्रशासन लगा हुआ है, डीसी जालंधर ने इसकी पुष्टि की है। स्थानीय लोगो ने बताया कि ज़ोर से धमाके हुए ओर हवा में सब कुछ लोगों ने देखा जिसके बाद वो भागे। मामला जालंधर के सूरानसी इलाके का है जहां सेना ओर पुलिस अभी सुरानसी इलाके में ड्रोन से हमला हुआ है सूत्रों अनुसार तुर्किए ड्रोन ने वहां फायरिंग भी की है, हालांकि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर आर्मी और जालंधर पुलिस पहुंच चुकी है है। बता दें कि भारत-पाक के बीच भले ही सीजफायर हो गया है लेकिन पंजाब के सीमावर्ती जिले में अभी भी खतरे में ही।