पंजाब में एक बार फिर से काला कच्छा गैंग एक्टिव हो गया है। फगवाड़ा में काला कच्छा गैंग आधी रात सड़कों पर सरेआम घूमती हुई नजर आ रही है। काला कच्छा गैंग ने मशहूर डॉक्टर के घर पर अपना धावा बोला है और बुलेट और एक्टिवा लेकर फरार हो गए हैं।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए चोपड़ा एजेंसी के मालिक ने विकास ने बतकाया कि खोथड़ा रोड पर उनकी बर्तनों की दुकान है और साथ में ही एक स्टोर है। रात करीब साढ़े 3 बजे काला कच्छा गैंग के 6 लुटेरे प्लॉट में घुसे।
उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद लुटेरों ने बुलेट और एक्टिवा लेकर फरार हो गए। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें साफ देखा जा सकता है आधी रात बिना किसी डर के काला कच्छा गैंग लूट की घटनाओं को अंजाम दे रही है।