खबरिस्तान नेटवर्क। मई की शुरुआत के साथ ही देश में कई चीजें बदल गई हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा। 1 मई से किए गए बदलावों में गैस सिलेंडर की कीमतें भी शामिल हैं। आज से एलपीजी गैस सिलेंडर 17 रुपये सस्ता हो गया है। बता दें कि सिर्फ 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम कम किए गए हैं। जबकि 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कीमत में 17 रुपये की कटौती
कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 17 रुपये की कटौती की गई है। पेट्रोलियम कंपनियों ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। 17 रुपये सस्ता होने के बाद गैस सिलेंडर की कीमत 1868.50 रुपये से 1851.50 रुपये हो गई है।
नए दाम
शहर पुरानी कीमत नए दाम
मुंबई ₹ 1713.50 ₹1699
कोलकाता ₹1868.50 ₹1851.50
चेन्नई ₹1921.50 ₹1906.50
दिल्ली ₹1762 ₹1747.50