ख़बरिस्तान नेटवर्क : पाकिस्तान के लाहौर में एयरपोर्ट पर सेना के एक विमान में आग लग गई। इस घटना के कारण एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई । फिलहाल सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार यह आग विमान के टायर में लगी थी। जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं।
इस घटना के बाद रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। साथ ही आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।