पाकिस्तान में रेल हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वही अब एक ताजा मामला पंजाब प्रांत से सामने आया है । यहां पेशावर से कराची जा रही एक पैसेंजर ट्रेन की चार बोगियां पटरी से उतर गईं। इस घटना में एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए है। यह हादसा पंजाब प्रांत के लोधरन रेलवे स्टेशन के पास हुआ। हादसे के बाद, कम से कम 19 घायल यात्रियों को क्षतिग्रस्त डिब्बों से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहा एक व्यक्ति की मौत हो गई।
दो अन्य यात्रियों की हालत गंभीर है। वही इस दुर्घटना का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। इस रेलवे लाइन पर ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से बहाल कर दी गई हैं। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
लगातार हो रहे हैं रेल हादसे
वही इससे पहले जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में बम ब्लास्ट हुआ था। इस दौरान ट्रेन के करीब छह डिब्बे पटरी से उतर गए। यह धमाका बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में हुआ, जिससे ट्रेन की छह बोगियां पटरी से उतर गईं। हालांकि इस ब्लास्ट में किसी यात्री की जान नहीं गई। हादसे के समय ट्रेन में करीब 350 यात्री सवार थे। धमाका इतना भीषण था कि छह डिब्बे पटरियों से उतर गए। साथ ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
जफर एक्सप्रेस का अपहरण
गौरतलब है कि इसी साल मार्च में बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने जफर एक्सप्रेस का अपहरण कर लिया था। उस समय ट्रेन में करीब 350 यात्री सवार थे। पाकिस्तानी सेना ने ऑपरेशन चलाकर बड़ी मुश्किल से ट्रेन को बचाया, लेकिन बीएलए ने दावा किया कि उन्होंने 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने 35 बंधकों की मौत की बात स्वीकार की थी।