ख़बरिस्तान नेटवर्क : टोल टैक्स से परेशान लोगों को केंद्र सरकार ने अब बड़ी राहत दी है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एलिवेटेड हाईवे, सुरंगों, फ्लाईओवर और पुल सैक्शनों पर टोल फीस में 50 फीसदी तक की कटौती का ऐलान किया है। इस फैसले से कमर्शियल गाड़ियों के मालिकों को बड़ी राहत मिलेगी।
क्योंकि अभी तक कमर्शियल बहुत ज़्यादा टोल देना पड़ता था। पहले इन संरचनात्मक हिस्सों पर टोल आम सड़कों की तुलना में 10 गुना ज़्यादा था। अब सरकार ने इसके लिए एक नया फ़ॉर्मूला बनाया है, जिससे टोल की गणना ज़्यादा व्यावहारिक और सस्ती हो जाएगी।
सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
बुधवार को सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक किसी संरचना या नेशनल हाईवे के हिस्से के इस्तेमाल के लिए टोल दर की गणना संरचना या संरचना के हिस्से की लंबाई का दस गुना, संरचना की लंबाई को छोड़कर, नेशनल हाईवे के हिस्से की लंबाई में जोड़कर या राष्ट्रीय राजमार्ग के हिस्से की कुल लंबाई का पांच गुना, जो भी कम हो, करके की जाएगी।" इसमें 'संरचना' का अर्थ स्वतंत्र पुल, सुरंग, फ्लाईओवर या एलिवेटेड हाईवे है।
कमर्शियल गाड़ियों को बड़ी राहत
सबसे ज़्यादा राहत कमर्शियल वाहनों को मिलेगी क्योंकि इनके टोल शुल्क आम तौर पर निजी वाहनों से 4-5 गुना ज़्यादा होते हैं। इसका सीधा फ़ायदा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, द्वारका एक्सप्रेसवे, नासिक फाटा-खेड़ा और दानापुर-बिहटा जैसे कई हाईवे को होगा। अब पुलों और एलिवेटेड हाईवे पर यात्रा करने वाले यात्रियों को बहुत कम टोल देना होगा, जिससे यात्रा सस्ती होगी और लोगों को राहत मिलेगी। ख़ास तौर पर ट्रक, बस और दूसरे कमर्शियल वाहन चलाने वालों के लिए यह बड़ा फ़ायदा साबित होगा।