खबरिस्तान नेटवर्क: भारतीय रेलवे ने कंफर्म टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत देने के लिए अब वेटिंग टिकट सिस्टम में अहम बदलाव किया है। ट्रेनों में वेटिंग टिकट की संख्या भी सीमित कर दी है ताकि कोच में फालतू भीड़ और प्राइवेसी को लेकर परेशानी न हो।
अब से बदलेगा ये नियम
16 जून 2025 से रेलवे ने नया नियम लागू किया है। इस नियम के अनुसार, हर कोच में सिर्फ 25% सीटों के अनुसार ही वोटिंग टिकट जारी होगी। पहले वेटिंग लिस्ट की संख्या बहुत ज्यादा होती थी। स्लीपर में 300–500 तक। एसी कोच में 100–200 तक लेकिन इनमें से सिर्फ 25% यात्रियों के टिकट ही कंफर्म होते थे।
सिर्फ कंफर्म टिकट वालों को होगा फायदा
. बहुत सारे वोटिंग टिकट यात्री ट्रेन में बिना कंफर्म हुए भी बैठ जाते थे।
. इससे कंफर्म टिकट रखने वालों को सीट शेयर करने या जगह छोड़ने की नौबत आ जाती थी।
. अब इस पर रोक लगेगी और कोच में सिर्फ कंफर्म या आरएसी टिकट वाले ही बैठ पाएंगे।
इस दिन से दिखेगा असर
पहले तो 60 दिन तक रिजर्वेशन लिया जा चुका है ऐसे में 15 अगस्त 2025 से ही वोटिंग यात्री नजर आएंगे लेकिन 16 अगस्त से ही स्थिति सुधरेगी और ट्रेनें कम भीड़भाड़ वाली होगी।
टिकट कंफर्मेशन को इस तरह से समझें
एक सामान्य स्लीपर या थर्ड एसी कोच में सिर्फ 72 सीटें ही होती हैं। रोजमर्रा की स्थिति में वोटिंग नंबर 17 से 18 तक के यात्रियों के कंफर्म होने की संभावना भी रहती है। ऐसे में 17-18 दिनों में टिकट कंफर्म हो सकती है। इससे कंफर्म होकर आरएसी या पूरी सीट मिल सकती है।