खबरिस्तान नेटवर्क: पहलगाम आतंकी हमले से पूरा भारत दुख में है। इस हमले से बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी शोक की लहर है। इसी बीच अब पोपुलर सिंगर Arijit Singh ने भी बड़ा फैसला लिया है। जिसके अनुसार उन्होंने अपनी अप्कमींग कॉन्सर्ट को कैन्सल कर दिया है। बता दें कि 27 अप्रैल को सिंगर अरिजीत सिंह का चेन्नई में कॉन्सर्ट होने वाला था। जिसे उन्होंने कैन्सल कर दिया है। इसकी जानकारी सिंगर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है।
पोस्ट शेयर कर लिखा
उन्होंने पोस्ट में लिखा- हाल की दुखद घटनाओं के मद्देनजर, आयोजकों और कलाकारों ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया है कि इस रविवार 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाले Upcoming शो को रद्द कर दिया जाए। सभी टिकट धारकों को पूरी धनराशि वापस कर दी जाएगी। आपने स्थिति समझी, उसके लिए धन्यवाद।
बता दें कि अरिजित सिंह के अलावा म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर ने भी बेंगलुरु में हुकुम टूर के लिए टिकटों की बिक्री पर फिलहाल रोक लगा दी है। उन्होंने भी इसकी जानकारी सांझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘पहलगाम में हुई दुखद घटना ने हमें सभी को बहुत झकझोर दिया है। हमारी हार्दिक प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।'
एक्ट्रेस माहिरा खान हुई ट्रोल
इसी बीच पाकिस्तान की एक्ट्रेस माहिरा खान भी ट्रोल हो रही है। बता दें कि एक्ट्रेस ने शुरुआत में हमले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था। जिसके बाद वे जम कर ट्रोल हुई। अब दो दिन बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
माहिरा ने अपनी इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘दुनिया में कहीं भी, किसी भी रूप में होने वाली हिंसा एक कायरतापूर्ण कार्य है। पहलगाम में हुए हमले से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।’
22 अप्रैल हो हुआ था हमला
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछ कर एक के बाद एक गोलियां बरसाई। इसमें 27 लोगों की मौत हो गई। जिससे पूरा देश दुख में है। इसके साथ ही लोगों में पाकिस्तान के लिए काफी गुस्सा भी है। भारतीय सेना लगातार एक्शन लेते हुए आतंकियों को ढूंढ रही है। इसके साथ ही सरकार भी लगातार कड़े कदम उठा रही हैं।