पंजाब में गर्मी लगातार बढ़ती जा रहा है। जिसके कारण मौसम को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान 9 जिलों में हीट वैव का असर देखने को मिलेगा । वही तापमान की बात करे तो पंजाब का तापमान 43. 5 डिग्री क्रॉस कर गया है ।मौसम विभाग (IMD) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, पंजाब राज्य में अधिकतम तापमान में औसतन 1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है।
इन जिलों के लिए जारी हुई चेतावनी
इसके साथ ही पूरे राज्य में तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है, जिससे लू की स्थिति बनी हुई है। IMD के अनुसार आज दक्षिणी पंजाब के फाजिल्का, फिरोजपुर, फरीदकोट, मुक्तसर, बठिंडा, पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और मानसा जिलों में लू की चेतावनी जारी की गई है।
19 मई से मौसम में होगा बदलाब
बता दें कि कल भी उत्तरी पंजाब सुरक्षित रहेगा। जिसके बाद 18 मई से पूरे राज्य में मौसम सामान्य हो जाएगा। हालांकि, 19 मई को उत्तरी-पश्चिमी पंजाब में मध्यम तूफान और बारिश , बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है, जबकि दक्षिण-पूर्वी में स्थिति सामान्य रहेगी।