पंजाब में बारिश का दौर लगातार जारी है। जिसके कारण 7 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, फिरोजपुर और फाजिल्का के 150 से अधिक गांव डूब गए।वही आज सीएम भगवंत मान आज गुरदासपुर और पठानकोट का दौरा करेंगे। भारी बारिश के बाद रावी और ब्यास नदियों में बढ़ते पानी ने पंजाब के सीमावर्ती जिलों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया है। तरनतारन, पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का और फिरोजपुर के करीब 250 गाव पूरी तरह पानी में डूब गए हैं। पंजाब सरकार ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सात जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है, जिनमें गुरदासपुर, पठानकोट, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, फिरोजपुर और फाजिल्का शामिल हैं।
ब्यास नदी में बढ़ा जलस्तर, 12 गांवों में पानी घुसा
पौंग डैम का जलस्तर खतरे के निशान 1390 से एक फीट ऊपर चला गया।पोंग डैम से लगातार पानी छोड़े जाने से पंजाब के मैदानी इलाके बाढ़ की चपेट है।खासकर कपूरथला और होशियारपुर के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है।मंगलवार को ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ने से टांडा और मुकेरियां क्षेत्र प्रभावित हुए। टांडा के गांव रड़ा मंड से दो परिवारों के 12 लोगों को नाव की मदद से सुरक्षित निकाला गया। मुकेरियां में हलेड़ जनार्दन गांव का धुस्सी बांध तीन स्थानों पर और मेहताबपुर गांव का धुस्सी बांध दो स्थानों पर टूट गया, जिससे लगभग 12 गांव पानी की चपेट में आ गए। वहीं, टांडा के फत्ता, कुल्ला, रड़ा मंड, टाहली मंड और गंधूवाल गांवों के कुछ लोग अपने सामान और मवेशियों के साथ टांडा-श्री हरगोबिंदपुर रोड पर आकर टेंट और ट्रॉलियों में अस्थायी आश्रय बनाए हुए हैं।
शिक्षकों समेत करीब 400 बच्चे फसे
इस बीच, गुरदासपुर के नवोदय विद्यालय डबुरीमें पानी घुस गया है। जिसमें शिक्षकों समेत करीब 400 बच्चे भी फंस गए हैं। प्रशासन उन्हें निकालने की कोशिश कर रहा है। बता दे कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 30 अगस्त तक राज्य में सभी स्कूल बंद रखने का ऐलान किया था। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। सीएम मान ने लिखा कि पिछले दिनों से भारी बारिश हो रही है और मौसम विभाग की ओर से आगे भी कुछ दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसे देखते हुए राज्य के सभी प्राइमरी, सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 27 अगस्त से 30 अगस्त तक बंद रहेंगे। वही दूसरी तरफ सरकार ने बाढ़ प्रभावित एरिया में कर्मचारियों और अधिकारियों की छुटि्टयां कैंसिल कर दी हैं।
श्री करतारपुर साहिब में बाढ़ का पानी भरा
रावी नदी में जलस्तर बढ़ने से सीमावर्ती कस्बे डेरा बाबा नानक में करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर बने पुल के नीचे स्थित बांध टूट गया। इसके चलते कॉरिडोर चेक पोस्ट से पानी खेतों में फैल गया है। गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब प्रशासन के अनुसार, भारत की ओर से छोड़े गए अतिरिक्त पानी के कारण गुरुद्वारे के नए परिसर में स्थित लंगर घर, परिक्रमा सरोवर और सरवन समेत अन्य स्थानों पर 5 से 7 फीट तक पानी भर गया है।
बारिश का रेड अलर्ट जारी
वही मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ ने आज पठानकोट, गुरदासपुर, बरनाला, संगरूर और मनसा में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था। बाकी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।