खबरिस्तान नेटवर्क: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से लगातार चौथे दिन भी भारत पर ड्रोन से अटैक किया गया, जिसे भारत के डिफेंस सिस्टम ने नाकाम किया। इस दौरान पंजाब के बठिंडा, फिरोजपुर, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट और जालंधर में धमाके की आवाज सुनाई दी। पूरे पंजाब में हाई अलर्ट है। साथ ही फिरोजपुर और जालंधर Jalandhar Cantt व आदमपुर के बाजार बंद रखने को कहा है।
फिरोजपुर में दुकानें बंद करने की घोषणा की जा रही है। पंजाब के कई शहरों में रात भर धमाके की आवाजें सुनाई देती रहीं। जिसके कारण लोगों में डर का माहौल है। बठिंडा, फाजिल्का अमृतसर और फिरोजपुर में सायरन भी बज रहे हैं। साथ ही फिरोजपुर की DC दीपशिखा शर्मा ने कहा कि लोग अपने-अपने घरों में ही रहें। खिड़कियों से दूर रहें।
ऑनलाइन पेमेंट बंद
वहीं फिरोजपुर में ऑनलाइन पेमेंट बंद हो गई है। यहां दुकानों में सामान खरीदने पर सिर्फ कैश लिया जा रहा है।
जालंधर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
जालंधर प्रशासन ने धमाके के बाद एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान बड़ी सभाओं या भीड़ से बचने को कहा है, साथ ही खुले में घूमने से बचें, ऊंची इमारतों में जाने से बचने को कहा है।
सेना ने नष्ट किया ड्रोन
पठानकोट एयरबेस, अमृतसर, आदमपुर और जालंधर कैंट में सुबह 5 बजे तेज धमाके सुनाई दिए। इसके अलावा अमृतसर में ड्रोन दिखाई दिया, जिसे सेना ने नष्ट कर दिया। होशियारपुर में टांडा उड़मुड़ के गांव सुंदरा पुत्तां और जालंधर के कंगनीवाल में ड्रोन के टुकड़े मिले हैं
वीरवार रात भी किया था हमला
इससे पहले वीरवार की रात पंजाब के सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान ने हमला किया, जिसका हमारे डिफेंस सिस्टम ने मुंह तोड़ जवाब दिया। सारी मिसाइलें और रॉकेट हवा में ही नष्ट कर दिए गए। देर रात साढ़े दस बजे के बाद शुरू हुआ धमाकों का सिलसिला अल सुबह तक जारी रहा। रात को पाकिस्तान ने पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, आदमपुर, लुधियाना, बठिंडा और चंडीगढ़ में सैन्य ठिकानों पर रॉकेट और मिसाइलों दागीं थी।