ख़बरिस्तान नेटवर्क : पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में 2 दिन के लिए पेट्रोल पंप को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। इस फैसले के बाद इस्लामाबाद इमरजैंसी वाले हालात पैदा हो गए हैं। पेट्रोल पंप को बंद करने के लिए आधिकारिक आदेश भी जारी किए गए हैं।

पाक पंजाब के एयरबेस पर हमले की कोशिश की
कर्नल कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तानी आर्मी पश्चिमी मोर्च पर आक्रामक गतिविधियां जारी रखी है। वह अपने फाइटर जेट, ड्रोन और मिसाइल का इस्तेमाल कर रहा है। लाइन ऑफ कंट्रोल पर भी गोलीबारी की जा रही है। पाकिस्तान ने श्रीनगर से लेकर नलिया तक 26 से ज्यादा हवाई घुसपैठ की कोशिश की है।उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज में हमें थोड़ा नुकसान हुआ है। पाकिस्तान ने पंजाब के एयरबेस पर भी अटैक करने की कोशिश की।
भारत ने फाइटर जेट से किया हमला
पाकिस्तान की इस हरकत भारत तुरंत जवाबी हमला कर रहा है। रफीकी, मुरदी, चकवाला, रहमयार खान पर पाक सैन्य ठिकानों पर सटीक हथियारों और फाइटर जेट से हमला किया गया। सियालकोट के एयरबेस को भी टारगेट किया गया। पाकिस्तान नागरिक विमानों का इस्तेमाल करके इंटरनेशनल रूट का गलत इस्तेमाल कर रहा है।
S-400 तबाह करने की अफवाह फैलाई
पाकिस्तान ने S-400 तबाह करने की अफवाह फैलाई है। इसके साथ ही पाकिस्तान सेना ने आदमपुर, सूरतपुर, नगरकोटा के गोला बारूद सेंटर, ब्रह्मोस फैसिलिटी को तबाह करने का दावा किया है, जिसे हम सिरे से खारिज करते हैं। कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी और अखनूर में तोप व मोर्टार से भीषण गोलीबारी की जा रही है।
शहबाज ने बुलाई मीटिंग
वहीं न्यूज एजेंसी रॉटर्स के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को राष्ट्रीय कमान प्राधिकरण की बैठक बुलाई है। रॉयटर्स के अनुसार भारत पर चौतरफा हमलों के बीच एक और बढ़त के तहत इस एनसीए की बैठक बुलाई है। एनसीए पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्था है।