खबरिस्तान नेटवर्क। हमले के बाद आज सुबह से सर्च ऑपरेशन जारी है। जहां- जहां मिसाइले गिरी हैं, उन जगहों की जांच की जा रही है। बता दें कि बठिंडा के गांव तुगवाली में रॉकेट के टूटे फूटे हिस्से मिले है। वहां के SSP अमनीत कौंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाके को बंद कर दिया गया था। आर्मी की टीम भी पहुँच चुकी है। वहीं दूसरी और होशियारपुर कमाही देवी में भी रॉकेट के हिस्से मिले है। इस इलाके में आर्मी का कैम्प है।
सरकारी कार्यक्रम रद्द, छुट्टियां कैंसिल, स्कूल बंद
पंजाब में सभी शिक्षण संस्थानों में तीन दिन की छुट्टी कर दी गई है। पंजाब पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां 7 मई से अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं। केवल विशेष हालातों में उच्च अधिकारियों की परमिशन पर छुट्टी मिलेगी।पंजाब सरकार ने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। पंजाब के अमृतसर, मोगा और कपूरथला में पटाखे बजाने पर बैन लगाया गया है। पंजाब सरकार की तरफ से आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम द्वारा फोन नंबर 0172-2741803 और 0172-2749901 जारी किया गया है।
फरीदकोट में इंटरनेट सेवा बंद
वहीं दूसरी ओर पंजाब के कई जिलों में बीती रात पाकिस्तान ने हमला किया , जिसका हमारे डिफेंस सिस्टम S-400 ने जवाब दिया। वहीं अब इसी बीच पंजाब में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जिला फरीदकोट में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। उक्त आदेश फरीदकोट के डिप्टी कमिश्नर ने जारी किए है।
हमले के बीच 27 एयरपोर्ट भी बंद
ग्वालियर, श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, हलवारा, पठानकोट, भुंटर, शिमला, गग्गल, धर्मशाला, किशनगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, मुंद्रा, जामनगर, राजकोट, पोरबंदर, कांडला, केसोड़ और भुज समेत कुल 27 एयरपोर्ट बंद किए गए हैं। एयरलाइंस ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। फिलहाल 10 मई तक एयरपोर्ट बंद रखने का निर्देश दिया गया है। अगर पाकिस्तान से तनाव बना रहता है तो यह डेट आगे भी बढ़ सकती है।