हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो . डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के मार्गदर्शन में रैडक्रास सोसाइटी और इनर व्हील क्लब ऑफ जालंधर वेस्ट के सहयोग से ब्रैस्ट फीडिंग एवं वैक्सीनेशन विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. पूजा कपूर, ऑर्थोपेडिक सर्जन एवं रोटरी क्लब की प्रेसीडेंट उपस्थित रहीं।
प्राचार्या डॉ. सरीन ने मुख्य वक्ता और अन्य गणमान्य सदस्यों का ग्रीन प्लांटर भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश भी दिया गया। डॉ. सरीन ने कहा कि यह विषय आधुनिक युग में अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस तरह की शिक्षा से छात्राओं का भविष्य सुरक्षित हो सकता है।
डॉ. पूजा कपूर ने सेमिनार में छात्राओं को ब्रैस्ट फीडिंग और वैक्सीनेशन के महत्व पर जानकारी देते हुए कहा कि मां का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार है, जो आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होता है और बच्चे की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है। उन्होंने बताया कि मां का दूध बच्चे को कई बीमारियों से बचाता है।
अंत में रैडक्रास सोसाइटी की एडवाइजर श्रीमती दीपशिखा ने मुख्य वक्ता और अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रैडक्रास सोसाइटी इंचार्ज श्रीमती पवन कुमारी एवं कॉलेज मेडिकल ऑफिसर डॉ. जसबीर कौर भी उपस्थित रहीं।