पंजाब में आज बिजली कट लगने की सूचना है, इस दौरान पंजाब के जिला होशियारपुर के कई इलाके में सुबह 10 से लेकर शाम 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी। यह बिजली चौहाल सब-स्टेशन से आने वाली 66 के.वी. सब-स्टेशन जनौड़ी की लाइन की आवश्यक मुरम्मत के कारण बंद रहेगी ।
इन इलाकों में लगेगा कट
इस दौरान 11 के.वी. लालपुर यू.पी.एस., 11 के. वी. बसी वाजीद ए.पी. कंडी, 11 के.वी. भटोलिया ए.पी.,11 के. वी. ढोलवाहा मिक्स कंडी, 11 के.वी. जनौड़ी- 2., 11 के. वी. में सुबह 10 से लेकर शाम 4 बजे तक बीजली बंद रहेगी। जिसके कारण जनौड़ी, टप्पा बहेड़ा, बड़ीखड्ड, कूका नेट, देहरियां, लालपुर, रोड़ा, काहलवां, भटोलियां डडोह, अतवारापुर आदि गांवों के घरों, ट्यूबवैलों व फैक्टरियों की सप्लाई उपरोक्त समयानुसार बंद रहेगी।
सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी बिजली
इसके साथ ही फिरोजपुर के अधीन आते जलालाबाद में भी बिजली कट लगने की सूचना है। हालांकि यह बिजली कट कल लगेगा । इस दौरान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे बिजली बंद रखी जाएगी। जिसके कारण आलमके, टिवाना रोड, घग्गा बाजार, सुखेरा, घुरी, कालूवाला, घांगा और फाजिल्का रोड फीडरों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।