खबरिस्तान नेटवर्क: देशभर के आज 244 जिलों में मॉक ड्रिल होने वाली है। ऐसे में इसको लेकर गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने एक जरुरी वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में मॉक ड्रिल के दौरान अपनाए जाने वाले तरीकों और सुरक्षा मानकों के बारे में उन्होंने विस्तार में जानकारी दी है।
वीडियो से किया गया नागरिकों को जागरुक
इस वीडियो का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों, स्कूलों, कार्यालयों और संस्थानों को मॉक ड्रिल की प्रक्रिया से अवगत करवाना है ताकि आपात स्थिति में उनकी प्रतिक्रिया प्रभावी और संयमित हो पाए। एनडीएमए ने लोगों से अपील भी की है कि वे मॉक ड्रिल के समय सभी दिशा-निर्देशों का पूरी सूझ-बूझ के साथ पालन करें।
जालंधर कैंट में बीते दिन हुई मॉक ड्रिल
जालंधर कैंट में सोमवार शाम को असामान्य तौर पर हलचल देखने को मिली। इस दौरान पूरे इलाके में अचानक से अंधेरा छा गया। यह कोई तकनीकी खराबी नहीं बल्कि आगामी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की तैयारी का ही हिस्सा था। 7 मई को प्रस्तावित इस मॉक ड्रिल से पहले प्रशासन ने इलाके में ब्लैकआउट करवा कर तैयारियों को गंभीर तौर पर परखा।
आज 244 जिलों में होगी मॉक ड्रिल
भारत सरकार की ओर से 7 मई यानी की आज पूरे देश में एक व्यापक सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है। इसमें देश के सभी 244 जिले शामिल हुए हैं। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य युद्ध, मिसाइल, हमलों या हवाई बमबारी जैसी आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए आम नागरिकों और सरकारी तंत्र की तैयारियों की जांच करना है।