पटियाला के पातड़ां में एक कुकर फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। इस आग में कई मज़दूर अंदर ही फंस गए और झुलस गए। जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। वही एक मज़दूर की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि अन्य घायल महिला मज़दूर को पटियाला के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री धुए और लपटों से घिर गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़िया मौके पर पहुच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर आंशिक रूप से काबू पा लिया गया। एक मज़दूर ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के बाद पैकिंग के डिब्बों में आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई।
जांच में जुटी पुलिस
आग लगत ही ज़्यादातर मज़दूर बाहर निकल आए, लेकिन फैक्ट्री के पिछले हिस्से में काम कर रहे कुछ मज़दूर बाहर नहीं निकल पाए। पटियाला की डिप्टी कमिश्नर प्रीति यादव और अन्य अधिकारी पटियाला स्थित कुकर फैक्ट्री पहुचे। फिलहल जांच जारी है।