रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से अगस्त 2025 के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी की गई है, उसके मुताबिक इस महीने कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। वही इस दौरान एक साथ 3 दिन बैंक बंद रहगे । पहली छुट्टी 15 अगस्त, दूसरी छुट्टी 16 अगस्त और फिर 17 अगस्त रविवार के कारण बैंक बंद रहगे।
बैंक बंद होने पर क्या करें
अगर बैंक बंद हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप UPI, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, और ATM के जरिए आसानी से पैसे भेजने, बिल पे करने और बाकी काम कर सकते हैं.इन दिनों में सिर्फ ब्रांच से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। इसलिए अगर कोई जरूरी काम जैसे चेक क्लियरेंस, डिमांड ड्राफ्ट, पासबुक अपडेट या अकाउंट से जुड़ा कोई फॉर्म भरना है, तो उसे पहले ही निपटा लें।