ख़बरिस्तान नेटवर्क : देश के कई हिस्सों में 7 जुलाई को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है। दरअसल 7 जुलाई को मुहर्रम है जो इस्लाम में नए साल का प्रतीक है। मुहर्रम की छुट्टी चांद दिखने के आधार पर 6 या 7 जुलाई को होगी, हालांकि छुट्टी 6 जुलाई को घोषित की गई है।
यूपी, बिहार, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में स्कूल, कॉलेज और सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। अगर मुहर्रम 6 जुलाई (रविवार) को पड़ता है, तो कुछ स्कूलों को अतिरिक्त छुट्टी नहीं दी जाएगी। लेकिन सोमवार (7 जुलाई, 2025) को छुट्टी होने की अधिक संभावना है।
आपको बता दें कि अगर 6 जुलाई को चांद नहीं दिखा तो 7 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस खास मौके पर सरकारी दफ्तर, बैंक और कई निजी संस्थान बंद रहेंगे।