ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति को तीन लोगों ने बीच सड़क पर सरेआम तेज हथियारों के साथ काट डाला। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। वहीं इस हमले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
घटना की सीसीटीवी आई सामने
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि 3 लोगों ने एक व्यक्ति को घेरा हुआ है और उस पर लगातार तेजधार हथियारों से हमला कर रहे हैं। इस दौरान वह उठने की कोशिश करता है तो हमलावरों में से एक उसे नीचे लेटा देता है और फिर हमले करते रहते हैं। हमलावर करीब 2 मिनट तक हमला करते हैं। इसके बाद वह मौके से फरार हो जाते हैं।
जांच के लिए एसएसपी ऑफिस आए थे
पीड़ित मुस्तफा के कंजिन भाई सैफ अली का कहना है कि उसका भाई पम्मा एसएसपी ऑफिस में जांच के लिए आया था। क्योंकि उसके छोटे भाई इमाम हुसैन पर केस दर्ज है और इसकी जांच जालंधर में लगी है। जांच के बाद वह खाना खाने के लिए प्रताप बाग गए थे। इसी दौरान स्विफ्ट कार में आए हमलावरों ने पहले टक्कर मारी फिर हमला कर दिया। हमलावर जंडियाला के रहने वाले थे और उनके हाथ में किरपाण और खंडे थे।
पुरानी रंजिश के तहत किया गय हमला
घटना के बारे में एसीपी आतिश भाटिया ने बताया कि शुरूआती जानकारी के मुताबिक जिस व्यक्ति पर हमला किया गया वह लुधियाना का रहने वाला है, पीड़ित की पहचान मुस्तफा पम्मा के रूप में हुई है। पीड़ित का अस्पताल के आईसीयू वार्ड में ईलाज चल रहा है। फिलहाल वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। यह हमला पुरानी रंजिश के तहत किया गया है। केस दर्ज कर लिया गया है।