खबरिस्तान नेटवर्क: आपने सोना देकर पैसा मिलते तो सुना होगा लेकिन सोना डालकर पैसा सुनते शायद नहीं देखा होगा। अब एक ऐसा एटीएम आया है जिसमें गोल्ड डालकर कैश निकलने लगा है। यह एटीएम चीन में लगाया गया है। शंघाई में लगी हुई यह एटीएम मशीन न सिर्फ लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है बल्कि दुनियाभर में इसकी बहुत चर्चा भी हो रही है। इस एटीएम की खास बात यह है कि ये सोने को पिघलाकर उसकी प्योरिटी चेक करने के बाद वजन को तौलती है। इसके 30 मिनट बाद सीधा बैंक अकाउंट में पैसा आ जाता है।
लोगों की लगी लंबी कतारें
रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि सोने की बढ़ती हुई कीमतों के कारण इस गोल्ड एटीएम के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी हैं। इस मशीन की इतनी डिमांड है कि इसको इस्तेमाल करने के लिए लोगों को स्लॉट बुक करने पड़ रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मई के महीने तक इस गोल्ड मशीन के सभी अपॉइंट्मैंट्स बुक हैं जिससे यह साफ पता चलता है कि लोगों में इस एटीएम की कितनी मांग है।
इस तरह काम करता है एटीएम
यह स्मार्ट गोल्ड एटीएम चीन के किंगहुड ग्रूप के द्वारा बनाया गया है। यह मशीन सोने के गहनों को स्कैन करती है फिर उन्हें पिघलाती है वजन करती है और उनकी प्योरिटी की जांच करती है। इसके बाद मशीन सोने की कीमत के अनुसार, रकम सीधे गोल्ड बेचने वाले के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देती है। यह मशीन 3 ग्राम से ज्यादा वजन और कम से कम 50% शुद्धता वाले सोने के गहने ही स्वीकार करती है।