ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद 7-8 मई को देर रात जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की तरफ से भारी गोलीबारी की गई। पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों और तोपों से कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर सेक्टरों में भारतीय चौकियों और आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाया। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया।
एयर स्ट्राइक में 100 आतंकी की मौत
अधिकारियों ने बताया कि आधी रात के बाद पाकिस्तान ने कर्नाह इलाके में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोले दागे। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बता दें कि बुधवार को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इसमें 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए।
हमले के बाद पाकिस्तानी सेना में हड़कंप
जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी तेज कर दी। भारतीय हमले के तुरंत बाद पुंछ के कृष्णा घाटी, शाहपुर और मनकोट, जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले के लाम, मंजाकोट और कुपवाड़ा जिले के करनाह इलाके से भारी गोलीबारी की गई।