ख़बरिस्तान नेटवर्क : पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साहू को रिहा कर दिया गया है।बता दें कि जवान 23 अप्रैल को गलती से फिरोजपुर सीमा पार कर पाकिस्तान में प्रवेश कर गया था, जिसके बाद उसे पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया था, जिन्होंने आज उसे भारत को सौंप दिया। यह जानकारी बीएसएफ से मिली है।
DGMO लेवल पर बातचीत के बाद छोड़ा गया
बता दें कि DGMO लेवल पर बातचीत के बाद उन्हें छोड़ा गया है। फिलहाल वे BSF अधिकारियों के साथ मेडिकल के लिए गए हैं। उनसे पूछताछ की जाएगी और फिर उन्हें घर जाने दिया जाएगा।