ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में तुर्की ने पाक का साथ दिया। जिसके बाद अब उदयपुर की मार्बल मंडी ने तुर्की से व्यापारिक संबंध तोड़ दिए हैं। एशिया की सबसे बड़ी मार्बल मंडी उदयपुर (Udaipur) के व्यापारियों ने यह फैसला लिया है कि अब तुर्की (Türkiye) से मार्बल नहीं मंगाएंगे।
Import हुए सेबों की बिक्री पूरी तरह बंद
इसके साथ ही महाराष्ट्र के पुणे में व्यापारियों ने तुर्की से आयात होने वाले सेबों की बिक्री पूरी तरह बंद कर दी है। स्थानीय बाजारों से ये सेब गायब हो गए हैं और ग्राहकों ने भी इसका बहिष्कार कर दिया है। हर साल पुणे के फलों के बाजार में तुर्की सेबों की हिस्सेदारी लगभग ₹1,000 से ₹1,200 करोड़ की होती है, लेकिन अब यह कारोबार ठप हो गया है।
अब हिमाचल, उत्तराखंड से आएंगे सेब
वहीं जानकारी देते हुए पुणे के एपीएमसी (agricultural produce market committee) मार्केट में सेब व्यापारी सय्योग जेंडे ने बताया कि हमने तुर्की से सेब मंगवाना पूरी तरह बंद कर दिया है। अब हम हिमाचल, उत्तराखंड, ईरान से सेब मंगा रहे हैं। यह फैसला देशभक्ति की भावना से प्रेरित है और सरकार के समर्थन में लिया गया है।