खबरिस्तान नेटवर्क: भारत-पाकिस्तान में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। दोनों देशों में चल रहे तनाव के बीच आज सुबह लगभग 5 बजे गुरदासपुर जिले के काहनुवान ब्लॉक के गांव छिछरेवाल में जोरदार विस्फोट हुआ है जो आस-पास के लगभग के 10 किलोमीटर इलाके में सुनाई दी हैं इससे लोग घरों से बाहर आ गए हैं और बाद में खेतों में जाकर देखा तो वहां पर 40 फुट चौड़ा तथा 15 फुट गहरा गड्ढा बम से बना हुआ था।
लोगों के घरों की टूटी खिड़कियां
गांव निवासियों की मानें तो आज सुबह 5 बजे उन्होंने करीब 5 जोरदार विस्फोट सुने हैं और आस-पास के गांवों के लोग तुरंत भयभीत हो गए थे। ये विस्फोट इतने शक्तिशाली थे कि कई लोगों के घरों की खिड़कियां टूट गई लेकिन अच्छी खबर यह है कि विस्फोट किसी भी रिहायशी इलाके में नहीं बल्कि गांव के बाहर खेतों में हुआ है। गांव छिछरा के रहने वाले अपार सिंह के खेतों में बड़े-बड़े गड्ढे मिले हैं। विस्फोटों के कुछ मिनट बाद लोग अपने घरों से निकलकर खेतों में आ गए हैं। वहीं दूसरी ओर इसकी जानकारी दी है इसके बाद कुछ ही देर में यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई है। आस-पास के गांव से लोग इन गड्ढों को देखने आ रहे हैं।
जिला प्रशासन ने की लोगों से अपील
ऐसे ही पास के गांव नानोवाल की मनप्रीत कौर ने बताया कि उन्हें ऐसा लगा जैसे कि बम उनके घरों के बाहर गिरे हैं क्योंकि आवाज इतनी तेज थी कि लोग डर गए थे। ऐसे ही दूर स्थित हरचोवाल गांव के रहने वाले लोगों ने बताया कि इस धमाके का पूरा असर उनके घरों तक भी पहुंचा और उन्हें भी ऐसा ही महसूस हुआ जैसे ये धमाके उनके गांव में हुए हैं। वहीं जिला प्रशासन ने लोगों से यह अपील की है कि वे जिला प्रशासन के द्वारा दी गई एडवाइजरी का पालन करें और किसी भी तरह की घबराहट में न रहें। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने घरों में ही रहना चाहिए खासतौर पर रात के समय शत-प्रतिशत ब्लैकआउट रखना चाहिए। खेतों में पड़े किसी समान या बम को नहीं छूना चाहिए।