लुधियाना में एक पिटबुल कुत्ते ने महिला पर हमला कर दिया। कुत्ते ने करीब 10 से 15 मिनट तक महिला की बाजू को अपने जबड़े में दबा रखा और साथ मे लात और बाजू पर भी पर दांतों से नोचा। वहीं घटना के बाद महिला की हालत नाजुक है। पिटबुल कुत्ते ने जब महिला की बाजू को जबड़े मे पकड़ा तो पास के लोगों ने लाठियों से हमला कर उसको बचाया।
चीखने चिल्लाने की आवाज सुन इकट्ठा हुए लोग
घायल रितू ने बताया कि वह बैंक से अपना कोई काम करवा कर घर जा रही थी। लेकिन जब वह एक गली से गुजरने लगी तो अचानक से पिटबुल कुत्ता बाहर आया और उसकी बाजू पर हमला कर दिया। जिसके बाद आवाज सुन कर पूरा इलाका एकत्र हो गया।
लोगों ने लाठियों से किए कुत्ते से वार
लोगों ने कुत्ते पर लाठियों से कई वार किए लेकिन कुत्ते ने उसे बख्शा नही। रितू मुताबिक इलाके के कपिल नाम के युवक ने घर पर ये कुत्ता रखा है। आज कपिल के पिता ने घर का दरवाजा खोला तो अचानक से कुत्ते ने उस पर धावा बोल दिया। फिलहाल घायल अवस्था में उसके पति ने उपचार करवाया है।
मालिक ने लिया कुत्ते को छोड़ने का फैसला
पिटबुल कुत्ते के मालिक कपिल ने कहा कि महिला के हाथ में काले रंग का लिफाफा पकड़ा था। जिसे देख कर अचानक से कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। उसे नहीं पता था कि उसका 16 महीने का कुत्ता इतना खुंखार हो गया है। हालांकि कुत्ते के वैसे सभी टीके लगवाए है लेकिन अब वह कुत्ते को छोड़ देंगे।
इस से पहले पिटबुल कुत्ते ने महिला और घोड़े को काटा
वहीं इस से कुछ दिन पहले लुधियाना में एक पिटबुल कुत्ते ने रस्सा तोड़ कर रेहड़ा गाड़ी के घोड़े पर हमला कर दिया था । जिसके बाद करीब 10 मिनट तक घोड़े को कुत्ते ने अपने जबड़े में दबाए रखा। हालांकि लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घोड़े को छुड़ाया। वहीं इसके बाद कुत्ते ने एक महिला पर भी हमला कर दिया था।
किन कुत्तों को पालने पर है बैन?
- टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार ये 9 कुत्तों को भारत में पालना बैन है-
- बोएरबोएल (boerboel)
- बैनडॉग (bandog)
- नेपोलिटन मास्टिफ (neapolitan mastiff)
- अमेरिकन बुलडॉग (american bulldog)
- अमेरिकन पिटबुल टेरियर्स (american pitbull terriers)
- वुल्फडॉग (wolfdog)
- प्रेसा कैनेरियो (presa canario)
- फिला ब्रासिलयरो (fila brasiliero)
- डोगो अरजेंशन (Dogo argention)