जालंधर में गोलियां चलने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है । वही मॉडल टाउन में जिम के बाहर गोली चलने की सूचना मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। मॉडल टाउन इलाके में स्थित 'द ऑफ ग्रिड जिम' के बाहर एक RTI एक्टिविस्ट पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें देखा जा सकता है कि दो युवकों कि तरफ से फायरिंग करने की कोशिश की गई थी, लेकिन गोली नहीं चली।वहीं मौके पर पहुंची पुलिस एसीपी रूप कौर कि तरफ से मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
भागकर बचाई जान
जानकारी के अनुसार RTI एक्टिविस्ट सिमरनजीत जिम से बाहर निकला। इस दौरान दो युवक आए और उन्होंने उस पर हमला करने की नीयत से गोली चलाने की कोशिश की। इस दौरान गनीमत यह रही कि गोली पिस्टल में फंस गई। जिसके बाद सिमरनजीत ने दोबारा जिम में भागकर अपनी जान बचाई।
आरोपियों ने तीन गोलियां चलाई
RTI एक्टिविस्ट सिमरनजीत सिंह ने बताया वह जब जिम से बाहर निकले तो उन पर हमला करने की कोशिश हुई। आरोपियों ने तीन गोलियां चलाई, जोकि मिस हो गई। जिसके बाद उनका पिस्तौल जाम हो गया। उन्हें पिछले काफी समय से थ्रेट कॉल आ रहे थे। इसे लेकर शिकायत पुलिस को दी गई है।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात
यह पूरी घटना जिम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दो युवक फायरिंग करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन गोली नहीं चलती। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया है। फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।