ख़बरिस्तान नेटवर्क : पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है। जिसके बाद अब कश्मीर में सुरक्षाबलों ने शक के आधार पर 1500 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया है। इनमें वह लोग शामिल हैं जो ओवर ग्राउंड वर्कर हैं या फिर आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे हैं।
पंजाब में आने वाली गाड़ियों की हो रही चैकिंग
आतंकी हमले के बाद पंजाब में भी कड़ी सुरक्षा कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर से आने वाली हर गाड़ी की चैकिंग की जा रही है। बिना चैकिंग के किसी भी गाड़ी पंजाब में नहीं आने दिया जा रहा है। क्योंकि पठानकोट के रास्ते ही सभी गाड़ियां पंजाब में दाखिल हो रही है और वहां पर आर्मी का बेस कैंप भी है। इसलिए सुरक्षा एजेंसियां कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहती हैं।
कश्मीर जाने वाली 12 हजार टैक्सियां रद्द
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जालंधर में टैक्सी यूनियन की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया। टैक्सी यूनियन का कहना है कि इस घटना के बाद अमरनाथ जाने वाली 12 हजार से ज्यादा टैक्सियां रद्द हो गई हैं। जिसका असर हमारे काम पर देखने को मिलेगा।
फंसे लोगों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

वहीं रेलवे ने जम्मू-कश्मीर में फंसे लोगों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। यह ट्रेन कटरा से लेकर नई दिल्ली तक चलेगी। हमले के बाद एकदम से लोग जम्मू-कश्मीर से निकल रहे हैं। जिस कारण बाकी ट्रेनों पर भीड़ ज्यादा होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही है।
जम्मू-कश्मीर के ट्रैवलर पर्यटकों के लिए आगे आए
जम्मू-कश्मीर में लंबे अरसे बाद फिर से पर्यटन बढ़ रहा था। आतंकवाद से त्रस्त जम्मू-कश्मीर के स्थानीय लोग फिर से पर्यटन से जुड़े काम धंधों में निवेश बढ़ाकर परिवार पाल रहे थे। इस आतंकी हमले ने पर्यटन को काफी नुकसान पहुंचाया है। ये वीडियो देखिए, किस तरह टूर ऑपरेटर्स सैलानियों की मदद के लिए आगे आए हैं।