जालंधर में बस्ती बावा खेल के पास इनवर्टर बैटरी के गोदाम में लाखों रुपए की चोरी हुई है। चोरों ने गोदाम का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की यह घटना थाना बस्ती बावा खेल से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।
2 लाख रुपए का सामान लेकर चोर फरार
मान बैटरी हाउस के मालिक बंटी ने बताया कि चोर 2 लाख रुपए का सामान लेकर फरार हुए हैं। घटना की जानकारी साथी दुकानदार राजा फर्नीचर के मालिक ने दी है। उन्होंने फोन करके बताया कि उनकी गोदाम का शटर टूटा हुआ है। जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंच गए थे। जहां अंदर जाकर देखा तो पता चला कि उक्त आरोपी नई बैटरियों सहित अन्य सामान चोरी कर अपने साथ ले गए।
गाड़ी से आए थे चोर
उन्होंने आगे बताया कि आरोपियों ने सब्बल (लोहे की रॉड) से गोदाम का शटर तोड़ा था। चोर गाड़ी पर सवार होकर चोरी करने के लिए आए थे। जिसकी एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। चोर बैटरियों के साथ दूसरे सामान भी अपने साथ लेकर चले गए।