खबरिस्तान नेटवर्क। भारत की तरफ से पाकिस्तान पर किये गए हमले के बाद पाकिस्तान में आतंक का माहौल है। अब पाकिस्तान के लाहौर शहर से कई धमाकों की आवाज सुनी गई है। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लाहौर शहर में विस्फोट हुए हैं। लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए।
लाहौर हवाई अड्डा पूरी तरह से बंद
जिसके कारण लाहौर हवाई अड्डा बंद कर दिया गया है। एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तान में कई जगहों पर हमला किया था, जिससे युद्ध की आशंका बढ़ गई थी। इस बीच भारत ने भी अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है।
लोगों में अफरा-तफरी मच गई
वाल्टन एयरपोर्ट के पास हुए तीन जबरदस्त धमाकों ने न केवल स्थानीय नागरिकों को दहशत में डाल दिया, बल्कि पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों को भी सकते में डाल दिया। बता दे कि इस धमाकों की गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी, जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और पूरे इलाके में सायरन गूंजने लगे।
3 एयरपोर्ट से फ्लाइट्स कैंसिल कीं
पाकिस्तान ने गुरुवार को कराची, लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट से फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं है। साथ ही एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया गया है।