जालंधर में लुटेरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वे थानों के पास भी दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने से नहीं डर रहे। वही अब ताजा मामला बबरीक चौक के पास से सामने आया है, जहां कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित थाना-5 के नजदीक बाइक सवार दो लुटेरे एक व्यापारी की सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।
बाइक सवार युवकों ने गले से चेन झपटी
पीड़ित व्यापारी विनय मल्हौत्रा, निवासी बॉम्बे नगर (वडाला चौक), ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे वह अपने एक्टिवा पर दफ्तर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आई पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों ने अचानक उनके गले से चेन झपट ली। चेन बचाने की कोशिश में उनका एक्टिवा असंतुलित हो गया और वह सड़क पर गिर पड़े।
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें उठाया और मदद की। गनीमत यह रही कि विनय को गंभीर चोट नहीं आई और कोई हादसा नहीं हुआ । घटना की जानकारी मिलते ही थाना-5 पुलिस मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी एएसआई ने बताया कि पीड़ित की शिकायत दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों का सुराग लगाया जा सके। एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लुटेरों की तलाश तेज़ी से जारी है।