जालंधर में भगवान वाल्मीकि महाराज जी की फोटो से बेअदबी का मामला सामने आने के बाद वाल्मीकि समाज के लोगों में भारी रोष देखने को मिला। इसके विरोध में आज लोगों ने फुटबॉल चौक पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और चौक को पूरी तरह जाम कर दिया।धरना दे रहे लोगों ने चौक के बीच दरियां बिछाकर बैठना शुरू कर दिया, जिससे चारों तरफ ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया। किसी भी वाहन को गुजरने नहीं दिया जा रहा है।
जाने क्या है मामला
वाल्मीकि समाज के सदस्य चंदन खौसला ने बताया कि बस्ती शेख क्षेत्र में हर साल की तरह इस बार भी लंगर का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम स्थल पर टेंट लगाकर भगवान वाल्मीकि महाराज जी की तस्वीर स्थापित की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने तस्वीर से छेड़छाड़ (बेअदबी) की, जिसके बाद sho को शिकायत भी दी गई। लेकिन कोई कारवाई नहीं की गई। इसके साथ युवकों ने भंगड़ा किया और छेड़छाड़ की । हालांकि अभी तक कोई कारवाई नहीं की गई है।
प्रशासन पर आरोप
चंदन खौसला का कहना है कि शिकायत देने के बावजूद पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। कई बार थाना-5 के एसएचओ साहिल चौधरी से मिलने के बावजूद सुनवाई नहीं हुई।उन्होंने यह भी बताया कि जिन लोगों ने बेअदबी की, वे अब उन्हें फोन पर धमकियां दे रहे हैं और समाज के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कह रहे हैं।
समाज की चेतावनी
वाल्मीकि समाज के लोगों का कहना है कि जब तक पुलिस आरोपियों पर मामला दर्ज नहीं करती, वे धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और बड़ा रूप ले सकता है।