ख़बरिस्तान नेटवर्क : शहर में सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम ने शहर को साफ और हरा-भरा रखने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। मेयर विनीत धीर के निर्देश पर टीमों को अलग-अलग इलाकों में तैनात कर दिया गया है।
मेयर ने दिए सख्त निर्देश
मेयर विनीत धीर ने साफ चेतावनी दी है कि शहर की सफाई व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जालंधर को स्वच्छ रखने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं और किसी को भी खुले में कचरा फेंकने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
खुले में कचरा फेंकने वालों पर FIR
नगर निगम की टीमें अब रात-दिन निगरानी कर रही हैं। अभियान की शुरुआत बीती रात से ही हो चुकी है, जिसके तहत खुले में कूड़ा फेंकने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
शहर के इलाकों में टीमें तैनात
प्रशासन ने शहर के प्रमुख इलाकों में टीमें तैनात कर दी हैं। इन टीमों का काम है सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंकने वालों की पहचान करना और तत्काल कार्रवाई करना। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे शहर की साफ-सफाई में सहयोग करें।
निगम की लोगों से अपील
नगर निगम ने शहरवासियों से अनुरोध किया कि वे निर्धारित स्थानों पर ही कचरा डालें और स्वच्छ जालंधर बनाने में योगदान दें। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।