खबरिस्तान नेटवर्क। जालंधर में शुक्रवार को बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन के अंतिम संस्कार के बाद फोर्टिस अस्पताल ने बयान जारी किया है। अस्पताल ने कहा कि 6 अक्टूबर को घुम्मन को दाएं कंधे में दर्द और मूवमेंट में दिक्कत के बाद अस्पताल लाया गया था। जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आर्थ्रोस्कोपिक रोटेटर कफ रिपेयर के साथ बाइसेप्स टेनोडेसिस सर्जरी की सलाह दी थी। मरीज को कोई और गंभीर बीमारी नहीं थी।
अचानक दिल का दौरा पड़ा
9 अक्टूबर को सामान्य एनेस्थीसिया के तहत सर्जरी हुई और मरीज की हालत स्थिर रही। लेकिन करीब 3:35 बजे उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ गया। तुरंत एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, कार्डियक एनेस्थीसिया और क्रिटिकल केयर टीम ने प्रयास शुरू किए। लेकिन लगातार कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। शाम 5:36 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फोर्टिस अस्पताल इस दुर्भाग्यपूर्ण क्षति पर गहरा खेद व्यक्त करता है और शोक संतप्त परिवार और उनके असंख्य प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है।
गुरुवार को अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान 2 हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया था। उनके दोस्तों ने कहा था कि अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही की है। दोस्तों और डॉक्टरों के बीच इस मामले में बहस भी हुई।