पंजाब में रेल यात्रियों को आने वाले 3 दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे विभाग ने 12, 13 और 14 अक्टूबर के लिए ट्रेनों का नया शेड्यूल जारी किया है। जालंधर कैंट, साहनेवाल और अमृतसर सेक्शन (फिरोज़पुर डिवीजन) में आरसीसी बॉक्स डालने का काम किया जाएगा, जिसकी वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी।
12 अक्टूबर:
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस–अमृतसर एक्सप्रेस 90 मिनट की देरी से अमृतसर पहुंचेगी।
13 अक्टूबर:
पूर्णिया कोर्ट–अमृतसर एक्सप्रेस 60 मिनट लेट रहेगी।
जयनगर–अमृतसर एक्सप्रेस 60 मिनट की देरी से अमृतसर पहुंचेगी।
कटरा–अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 70 मिनट की देरी से।
अमृतसर–कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 60 मिनट की देरी से।
अमृतसर–जयनगर एक्सप्रेस 70 मिनट की देरी से।
अमृतसर–नंगल डैम एक्सप्रेस 40 मिनट की देरी से।
कटरा–बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 40 मिनट की देरी से रवाना होगी।
14 अक्टूबर:
नई दिल्ली–अमृतसर एक्सप्रेस को फगवाड़ा में शॉर्ट-टर्मिनेट किया जाएगा और वहीं से नई दिल्ली वापस भेजा जाएगा।
नई दिल्ली–लोहियां खास एक्सप्रेस को लुधियाना से जालंधर शहर की ओर मोड़ने की बजाय फिल्लौर–नकोदर मार्ग से चलाया जाएगा।
अमृतसर–अजमेर एक्सप्रेस को जालंधर शहर–लुधियाना–फिरोज़पुर की जगह कपूरथला और लोहियां खास मार्ग से निकाला जाएगा।
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन का अपडेटेड स्टेटस अवश्य जांच लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।