ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के फाजिल्का शहर स्थित ऐतिहासिक शिरोमणि भगत नामदेव गुरुद्वारा साहिब में शनिवार को उस समय तनाव फैल गया, जब गुरुद्वारा कमेटी की प्रधानगी (अध्यक्षता) को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। इस हिंसक झड़प में कम से कम 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तलवारों से हमला करने का आरोप
एक पक्ष के रंजीत सिंह जसल ने बताया कि वह गुरुद्वारे में माथा टेकने आए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे प्रसाद ले रहे थे, तभी कुछ “शरारती तत्व” अंदर आकर बैठ गए। जब उन्हें बाहर आकर बात करने को कहा गया तो उन्होंने बाहर आते ही तलवारों से हमला कर दिया। दरअसल यह विवाद गुरुद्वारा साहिब की प्रधानगी और अन्य पदों पर कब्जा करने की कोशिश को लेकर चल रहा है। इस हमले में उनके दो-तीन साथियों को चोटें आई हैं।
समागम की तारीख और चुनाव पर विवाद
वहीं दूसरे पक्ष के सतपाल सिंह का दावा है कि गुरुद्वारा साहिब के मौजूदा प्रधान को दो साल के लिए चुना गया था, लेकिन अब चार साल बीत चुके हैं और प्रधानगी का चुनाव नहीं करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके गुट की मुख्य मांग लोकतांत्रिक तरीके से जल्द से जल्द चुनाव करवाना है, जिसको लेकर यह विवाद उत्पन्न हुआ। घायलों का इलाज फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।