सर्दियों में घने कोहरे और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने चंडीगढ़ से चलने वाली 8 ट्रेनों को सीमित अवधि के लिए रद्द करने का फैसला किया है। सभी आरक्षण केंद्रों को आदेश दिए गए हैं कि इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग न की जाए।
अंबाला मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15903) 1 दिसंबर 2025 से 27 फरवरी 2026 और चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15904) 3 दिसंबर 2025 से 1 मार्च 2026 तक रद्द रहेगी।
इसके अलावा अन्य ट्रेनों में शामिल हैं:
चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (14541-42): 1 दिसंबर 2025 से 1 मार्च 2026
कालका–श्रीमाता वैष्णो देवी एक्सप्रेस (14503-04): 2 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026
चंडीगढ़–फिरोजपुर एक्सप्रेस (14629-30): 1 दिसंबर 2025 से 1 मार्च 2026
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि दिसंबर और जनवरी में घना कोहरा पड़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा की योजना बनाते समय इन तिथियों का ध्यान रखें और टिकट बुकिंग से पहले ट्रेन सेवाओं की स्थिति की जांच करें।