पंजाब के फाजिल्का शहर के शहरी उपमंडल में मंगलवार को उड़ान बस्ती से चलने वाली 11 केवी बिजली सप्लाई जरूरी रखरखाव कार्य के चलते सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान विजय कॉलोनी, एम.सी. कॉलोनी, बाबा नामदेव नगर, अबोहर रोड, उपायुक्त कार्यालय, ट्रक यूनियन, बैक साइड ट्रक यूनियन, होली हार्ट स्कूल क्षेत्र, उडांबस्ती, खटीका मोहल्ला, अन्नी दिल्ली, जट्टियां मोहल्ला, गांधी नगर पार्क के पास, अमर होटल, गांधी नगर, रॉयल सिटी, सैक्रेड हार्ट, जंडवाला रोड, सैनिया रोड और बादल कॉलोनी की बिजली आपूर्ति ठप्प रहेगी।
इसके अलावा, पंजाब के 66 केवी सब-स्टेशन राहों से चलने वाले सभी शहरी 11 केवी फीडर तथा आसपास के गांवों की बिजली आपूर्ति भी कल, 15 अक्टूबर (बुधवार) को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जरूरी मरम्मत कार्य के कारण बंद रहेगी।
इस दौरान राहों शहर, किरपाल सागर, एसईएल फैक्ट्री, रिदम टेक्सटाइल, गढ़ी भारटा, दिलावरपुर, बैरसिया, हंसरों, दरियापुर, काहलो,बहलूर कलां, बरनाला खुर्द, जाफरपुर, घक्केवाल हुसैनपुर चक छोकरा फीडरों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।