ख़बरिस्तान नेटवर्क : सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर विवाद को लेकर अब केंद्र सरकार ने पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों को लैटर लिखा है। इस लैटर में केंद्र ने दोनों राज्यों को इस मामले को बातचीत के साथ समाधान ढूंढने के लिए कहा है। अभी तक दोनों राज्यों के बीच केंद्र 5 मीटिंग करवा चुका है, पर सभी मीटिंग्स बेनतीजा रही। जिस कारण केंद्र ने अब दोनों राज्यों को यह लैटर लिखा है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद करवाई थी मीटिंग
दरअसल SYL विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि दोनों राज्यों के इस मसले को जल्द से जल्द सुलझाया जाए। जिसके बाद केंद्र ने दोनों राज्यों के नेताओं के साथ 5 दौर की मीटिंग की। पर किसी भी मीटिंग में कोई नतीजा नहीं निकल पाया। जिसके बाद अब केंद्र सरकार इस मामले से पीछे हटती हुई दिखाई दे रही है।
दोनों राज्यों को आवश्यक सहयोग देगी केंद्र
केंद्र की तरफ से जारी लैटर में कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर सरकार दोनों राज्यों को आवश्यक सहयोग देगी। मंत्रालय ने बताया कि 5 अगस्त 2025 को हुई बैठक में दोनों राज्यों ने सकारात्मक भावना से आगे बढ़ने पर सहमति जताई थी, इसलिए अब दोनों को अपनी प्रस्तावित योजनाओं पर बातचीत करनी चाहिए।