उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां शादी समारोह से लौट रही एक ऑल्टो कार अचानक 30 फीट नीचे अनियंत्रित होकर शारदा सायफन में गिर गई। हादसे में कार सवार छह लोगों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
ड्राइवर को CPR देकर बचाया गया। बताया जा रहा है कि कार का गेट लॉक हो गया था।कार के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे।घटना गिरजापुरी बैराज के पास रात करीब 12 बजे हुई। थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि कार चालक को अचानक नींद की झपकी आने से वाहन पर नियंत्रण खो गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। घायल चालक बबलू, निवासी गिरजापुरी थाना सुजौली, को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।
अन्य पांच लोगों के शवों को पुलिस ने नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेज दिया है। हादसे के कारणों की गहन जांच जारी है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।



